chhutpankikavitayein

www.hamarivani.com

सोमवार, 22 अक्टूबर 2007

शेर की ससुराल यात्रा


नाई की दुकान पे जा कर
बोला राजा शेर
बढिया शेव बनाओ भाई
करो न ज़्यादा देर
मालिश कर के क्रीम लगाओ
चिकने कर दो गाल
बीबी को लाने कल मुझको
जाना है ससुराल #