chhutpankikavitayein

www.hamarivani.com

शुक्रवार, 7 मई 2010

गुडिया मेरी रानी है!

अभी अवितोको की ओर से बच्चों का थिएटर वर्कशॉप चल रहा है. सबसे छोटी प्रतिभागी है, 4 साल की एक बच्ची- अनुष्का. उसने यह कविता हम सबको सुनाई. अब वह कविता इस वर्कशॉप की प्रस्तुति का एक हिस्सा है. आप भी देखें. प्रस्तुति देखने के लिए भी आप आमंत्रित हैं. और हां, अपनी यादों के झरोखे से एकाध कविता चुरा लाइये, आज के नौनिहालों के लिए. भेजें- gonujha.jha@gmail.com पर:

गुडिया मेरी रानी है,
लगती बडी सयानी है,
गोरे-गोरे गाल हैं,
लम्बे-ललम्बे-लम्बे बाल हैं,
आंखें नीली-नीली हैं,
साडी पीली-पीली है,
बडा गले में हार है,
मुझको इससे प्यार है,
अपने पास बिठाती हूं,
बर्फी उसे खिलाती हूं,
मीठी उसकी बानी है,
गुडिया मेरी रानी है!

5 टिप्‍पणियां:

Farid Khan ने कहा…

वाह, बहुत सुँदर !!!!

Yashwant Mehta "Yash" ने कहा…

अल्ले बा.........मदा आ दया

Udan Tashtari ने कहा…

गुड़िया रानी, बड़ी सयानी,
जब भी रोती, मांगे पानी. :)

ShrutiWrites ने कहा…

yah dekho, yah meri gudiya
amma tumne dekhi gudiya
main jhoole mein isse jhulaati
thapaki de kar isse sulaati
main bhi isske sang so jaati
chanda mama tak ho aati
sang mein jaati meri gudiya
yah dekho yah meri gudiya

Vibha Rani ने कहा…

@shruti, thankks a lot. ghar pahunch kar ise blog par doongi. @ Samir ji, ap bhi apane lines poori karke bhejiye na.