एक कव्वा पेड़ की दाल पे बैठा हुआ था
रोटी का एक टुकडा मुंह में दबा हुआ था
लोमडी बोली, कव्वे भाई, क्या ये गज़ब है
रूप तेरा काला- काला, दाग नहीं है
मोर से भी बढकर राजा तेरी शान है
सूरज से भी ऊंची तेरी आन-बाण है
हो के कुप्पा कव्वा बोला, कांव-कांव-कांव
लपकी रोटी लोमडी ने, चला के अपना दांव
मुंह बनाए बैठा रहा कव्वा पेड़ पर
झूठी बडाई से दूर रहेगा सारी उम्र भर
###
रोटी का एक टुकडा मुंह में दबा हुआ था
लोमडी बोली, कव्वे भाई, क्या ये गज़ब है
रूप तेरा काला- काला, दाग नहीं है
मोर से भी बढकर राजा तेरी शान है
सूरज से भी ऊंची तेरी आन-बाण है
हो के कुप्पा कव्वा बोला, कांव-कांव-कांव
लपकी रोटी लोमडी ने, चला के अपना दांव
मुंह बनाए बैठा रहा कव्वा पेड़ पर
झूठी बडाई से दूर रहेगा सारी उम्र भर
###